डबवाली (सतीश बंसल) उपमंडल अधिकारी (ना.) अर्पित संगल ने सोमवार को अपने कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को तत्परता से समाधान के निर्देश दिए। गौरतलब है कि उपमंडल स्तर डबवाली, ऐलनाबाद व कालांवाली में भी सोमवार व वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे समाधान शिविर में पहुंच कर अपनी समस्याएं रख सकते हैं।
एसडीएम अर्पित संगल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविर के अलावा उनके कार्यालयों में आने वाली जनसमस्याओं को भी प्राथमिकता से लेते हुए उनका निवारण करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिले। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई योजनाओं के आवेदन पर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने हेतु समय सीमा निर्धारित की गई है, इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी समाधान शिविर की मॉनिटरिंग करते हैं, इसलिए इस कार्य में कोताही न बरतें।