सिरसा।।(सतीश बंसल) डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाईन, सिरसा की ओर से मातृदिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय की ओर से कक्षा नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों की सभी माताओं को आमन्त्रित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य जॉय बनर्जी ने अपने विचारों को सांझा करते हुए किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मातृशक्ति ही घर और बाहर बहुत अच्छी प्रकार से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है। उन्होंने मातृशक्ति को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें बच्चों के प्रति चिन्तित रहने की बजाय सचेत रहने की अति आवश्यकता है। मातृशक्ति के लिए विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा अनेक प्रकार की गतिविधियां और कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिक्षिका नीतिका ने मातृशक्ति के लिए अनेक प्रकार के आकर्षक गेम्स करवाए। विजेतृ मातृशक्ति को पुरस्कार भी दिए गए। कार्यक्रम में बच्चों ने मां के प्रति अपने ममतामयी भाव को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किए। मातृशक्ति के द्वारा विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की गई। कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के बच्चों ने अपनी माँ के प्रति प्यार को प्रकट करते हुए सुंदर ग्रीटिंग कार्ड व स्लोगन बनाए, जो आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहे। कक्षा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग के द्वारा अपनी माँ के प्रति प्रेमभाव प्रकट किया। अंतिम सत्र में मातृशक्ति द्वारा अपने अनुभव सांझा किए गए।