सिरसा। (सतीश बंसल) कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जो पूरी तरह से विकास और जनकल्याण के प्रति समर्पित है। वे शनिवार को अपने कालांवाली हलके के विभिन्न गांवों में खेत खलिहान योजना के तहत बनाए गए आईपीबी रास्तों का उद्घाटन करने के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। लाखों की लागत से गांव दड़बी, थेड़ी बाबा सावन सिंह, गांव भावदीन व गांव नेजाडेला कलां में बने इन रास्तों के उद्घाटन किए जाने के दौरान ग्रामीणों ने विधायक शीशपाल केहरवाला का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर जिस तत्परता से इन रास्तों को पक्का बनवाने का कार्य किया है, उससे समूचे ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा और आने जाने में काफी सुविधा होगी। वहीं विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि कालांवाली हलका उनका परिवार है और उनकी सुविधाओं का ध्यान रखना उनकी प्राथमिकता है। विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि कालांवाली में ग्रामीणों का विकास सीधे तौर पर उनके सामाजिक जीवन से जुड़ा है और वे इसके लिए सदैव तत्पर हैं। ग्रामीणों द्वारा विधायक शीशपाल केहरवाला द्वारा इलाके के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए उनकी मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर विधायक शीशपाल केहरवाला के साथ गुरजिंद्र सिंह नरेलखेड़ा, धर्मेंद्र, जगनंदन सिंह, बलकरण सिंह, जसकरण सिंह व मोहनलाल फरवाई आदि अनेक गणमान्यजन मौजूद थे।