नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे करियर को लेकर जल्दबाजी में नहीं है और न ही इस बारे में जल्द कोई फैसला लेने वाला है। भारत की अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज रद्द हो चुकी है। ऐसे में भारत 19 से 25 अक्तूबर तक होने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अपने अगले वनडे मैच खेलेगा। कुछ मीडिया रिपोट्र्स में दावा किया गया था कि बीसीसीआई सिडनी (25 अक्तूबर) में दोनों दिग्गजों को फेयरवेल मैच दे सकता है, लेकिन बोर्ड के सूत्रों ने इसे खारिज किया है। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, अगर रोहित और कोहली के मन में कुछ है, तो वो बीसीसीआई को बताएंगे, जैसा उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट टूअर से पहले किया था। फिलहाल बीसीसीआई का फोकस फरवरी में होने वाले टी-20 वल्र्ड कप और उससे पहले की तैयारियों पर है। अगला बड़ा लक्ष्य एशिया कप टी-20 में सर्वश्रेष्ठ टीम उतारना है।
कोहली ने हाल ही में लंदन में इनडोर नेट सेशन की फोटो साझा की थी, जहां वह आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोच नईम अमीन के साथ दिखे थे। वहीं रोहित अभी इंग्लैंड टूअर पर थे, वहां वे द ओवल में भारत-इंग्लैंड का मैच देखने गए थे। रोहित मुंबई लौटकर ट्रेनिंग शुरू करने की तैयारी में हैं। कुछ मीडिया रिपोट्र्स में दावा किया गया था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया दौरा आखिरी हो सकता है। बोर्ड के सूत्रों ने ऐसी कोई भी बात से मना कर दिया। सूत्र ने आगे बताया कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच इंडिया-ए और साउथ अफ्रीकाए्र के तीन लिस्ट-ए मैच (13, 16, 19 नवंबर, राजकोट) होंगे, जिनमें दोनों के खेलने पर भी चर्चा हो सकती है।
आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में साथ खेले
आखिरी बार वनडे में विराट और रोहित चैंपियंस ट्रॉफी दुबई में साथ खेले थे, जहां कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा और रोहित ने फाइनल में अद्र्धशतक बनाया था। आईपीएल के बाद से दोनों ने कोई भी मैच नहीं खेला है।
विजय हजारे ट्रॉफी में खेल सकते हैं
कोहली-रोहित दिसंबर में शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में खेल सकते हैं। वहीं, जनवरी, 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच में भी कोहली-रोहित खेलते दिखेंगे।