सिरसा।(सतीश बंसल) भारतीय सेना के हालिया पराक्रम और आतंक समर्थक पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के सम्मान में, कांग्रेस पार्टी द्वारा 'जय हिंद यात्रा' का आयोजन किया गया। यह यात्रा आज कांग्रेस भवन से शुरू होकर भगवान श्री परशुराम चौक पर संपन्न हुई। कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि सेना के शौर्य ने पूरे देश का सिर गर्व से ऊँचा किया है। जय हिंद यात्रा के माध्यम से हम अपने वीर जवानों को सलामी देंगे और उनके बलिदान को नमन करेंगे। विधायक भरत सिंह बेनीवाल ने सेना के पराक्रम की प्रशंसा करते हुए सेना को सलाम किया ।प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा ने भी सभी नागरिकों का इस यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने पर आभार जताते हुए कहा कि यह यात्रा न केवल सेना के मनोबल को बढ़ाने का प्रयास है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि देश की सुरक्षा और एकता के लिए हम सभी एकजुट हैं। कांग्रेस पार्टी का यह आयोजन देशभक्ति की भावना को जागृत करने और सेना के प्रति सम्मान प्रकट करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। शर्मा ने कहा कि आतंकवाद का खत्म हर हाल में होना चाहिए । पूरा देश सेना के साथ हैं। सेना को सलाम भी कर रहा हैं । पाकिस्तान को मुँह तोड़ जवाब मिल रहा हैं । सभी ने भारत माँ की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाये । कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला, विधायक भरत सिंह बेनीवाल, वीर भान मेहता, राजकुमार शर्मा, आनंद बियानी, जिला महिला प्रधान उर्मिला भारद्वाज, गोपी राम चाड़ीवाल, सुभाष जोधपुरिया, रतन गेदर , युवा कांग्रेस महासचिव मोहित शर्मा, गजानंद सोनी, सुमित बेनीवाल, सुरजीत भावदीन, रामकुमार निरंकारी, श्याम लाल वर्मा, कमल कांटीवाल, नायब सिंह थिराज एडवोकेट , बलविंदर सरपंच, लीलूराम सरपंच, प्रवीण शर्मा, बृजलाल घोड़िल्ला, मोम्मन सैनी, गुरजिंदर सिंह नरेलखेड़ा इत्यादि मौजूद थे।