गाजा; गाजा पट्टी में रविवार को इजरायली हमलों में 19 लोग मारे गए, जिनमें छह बच्चे भी शामिल हैं। ये लोग पानी भरने के लिए एक जगह पर जमा हुए थे। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह हमले ऐसे समय में हुए हैं, जब मध्यस्थ संघर्ष विराम के प्रयासों में जुटे हुए हैं। इजरायल और हमास के बीच 21 महीने से जारी युद्ध को रोकने और कुछ इजरायली बंधकों को छुड़ाने के लिए जारी बातचीत में अब तक कोई खास प्रगति नहीं हुई है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पिछले हफ्ते वॉशिंगटन में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के साथ इस समझौते पर चर्चा करने पहुंचे थे। हालांकि, बातचीत में एक नई अड़चन सामने आ गई। यह अड़चन संघर्षविराम के दौरान इजरायली सैनिकों की तैनाती को लेकर है, जिससे नए समझौते की संभावनाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इजरायल दक्षिण गाजा के एक महत्त्वपूर्ण इलाके में अपने सैनिकों की तैनाती बनाए रखना चाहता है।
उसका कहना है कि यह इलाका रणनीतिक रूप से जरूरी है, लेकिन हमास का मानना है कि इस इलाके में सैनिकों की मौजूदगी की जिद यह संकेत देती है कि इजरायल अस्थायी युद्धविराम के बाद दोबारा युद्ध शुरू करने की योजना बना रहा है। इजरायल का कहना है कि वह युद्ध तभी खत्म करेगा, जब हमास पूरी तरह से आत्मसमर्पण कर दे, अपने हथियार छोड़ दे और देश से बाहर चला जाए, लेकिन हमास ऐसा करने से इनकार कर रहा है। हमास का कहना है कि वह बचे हुए 50 बंधकों को रिहा करने को तैयार है, लेकिन इसके बदले में वह युद्ध पूरी तरह खत्म करने और इस्राइली सेना की पूरी तरह वापसी की मांग कर रहा है।