इंडोनेशिया : सोमवार को इंडोनेशिया के तनिमबार द्वीप समूह में एक जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसने क्षेत्रीय लोगों को सकते में डाल दिया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.7 मापी गई, जो भूकंपीय दृष्टि से एक महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है।
कहीं भी बड़ी क्षति की सूचना नहीं
संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप के बाद किसी प्रकार के बड़े नुकसान या हताहत की जानकारी नहीं मिली है, हालांकि कुछ स्थानों पर हल्का नुकसान हुआ है।
भूकंप के झटके तुआल से लगभग 179 किलोमीटर दूर, पश्चिम-दक्षिणपश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में महसूस किए गए थे।
भूकंप के बाद इलाके में मची अफरा-तफरी
भूकंप के बाद लोगों में दहशत फैल गई, हालांकि राहत कार्य में लगे अधिकारियों के अनुसार, कोई भी गंभीर रिपोर्ट सामने नहीं आई है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह के भूकंप से इलाके में सूक्ष्म नुकसान हो सकता है, लेकिन फिलहाल बड़ी स्थिति से बचाव हुआ है।
भूकंप का केन्द्र: तुआल से 179 किलोमीटर दूर
USGS ने बताया कि भूकंप का केन्द्र तुआल से करीब 179 किलोमीटर दूर पश्चिम-दक्षिणपश्चिम दिशा में था और इसकी गहराई केवल 10 किलोमीटर थी, जो इसे अपेक्षाकृत सतही भूकंप बनाता है।
भविष्य के लिए सतर्क रहने की सलाह
हालांकि भूकंप ने कोई बड़ी आपदा नहीं उत्पन्न की, लेकिन भूवैज्ञानिकों का कहना है कि तनिमबार द्वीप समूह में आने वाले समय में हल्की से मध्यम तीव्रता के और भूकंपीय गतिविधियाँ हो सकती हैं। लोगों को अब भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।