सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ बीते दिनों अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में घिर गए थे, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर थीं। अब उनकी अपकमिंग मूवी ‘पंजाब 95’ का पहला पोस्टर जारी हो गया है। इसमें उन्हें पहचान पाना नामुमकिन है। ये देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फिलहाल, दिलजीत दोसांझ वरुण धवन, अहान शेट्टी के साथ ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। दिलजीत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें उनके हाथ बंधे हुए और वो लटके हुए दिखाई दे रहे हैं।
बीते 23 जनवरी को उन्होंने पंजाबी में पोस्ट करके इशारा किया कि फिल्म जल्द ही रिलीज होगी और सच्चाई सामने आएगी। बता दें कि एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर बनी इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने इसके संवेदनशील विषय के कारण 127 कट लगाने के लिए कहा था। फिल्ममेकर हनी त्रेहान की ‘पंजाब 95’ में दिलजीत मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालड़ा के रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म दिसंबर 2022 से सेंसर बोर्ड के पास अटकी हुई है।