नई दिल्ली। इस साल रक्षाबंधन पर देश भर में करीब 17 हजार करोड़ रुपए का कारोबार हुआ और खास बात यह रही कि बाजार में चीन के सामान नहीं दिख रहे थे। अखिल भारतीय व्यापारी महासंघ (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि एक मोटे अनुमान के अनुसार, शनिवार को रक्षाबंधन के मौके पर देश भर में लगभग 17 हजार करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। इसमें लगभग चार हजार करोड़ रुपए की मिठाइयां, ड्राई फ्रूट, फल एवं अन्य अनेक प्रकार के उपहार का भी व्यापार हुआ। उन्होंने बताया कि यह सारा व्यापार भारतीय वस्तुओं का ही हुआ और चीन के सामान का बाजारों में कोई नामोनिशान नहीं था ।
खंडेलवाल ने बताया कि कैट के नेतृत्व में देश के सभी राज्यों के व्यापारी संगठन रविवार, 10 अगस्त से देश भर में स्वदेशी वस्तुएं ही बेचने एवं खरीदने के लिए ‘भारतीय सामान-हमारा स्वाभिमान’ राष्ट्रीय अभियान शुरू कर रहे हैं। साथ ही 15 अगस्त तक देश भर में तिरंगा उत्सव भी मनाएंगे जिसके अंतर्गत बाजारों में दुकानों पर तिरंगे झंडे लगाये जायेंगे और बाजारों में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।