जुलाई महीने में थोक महंगाई घटकर माइनस 0.58% पर आ गई है। ये इसका 2 साल कर निचला स्तर है। सरकार की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों में इसकी पुष्टि हुई। इससे पहले जून 2023 में ये माइनस 4.12% पर आ गई थी। रोजाना की जरूरत के सामान और खाने-पीने की चीजों की कीमतों के घटने से महंगाई कम हुई है। इससे पहले जून में ये माइनस 0.13% पर आ गई थी। वहीं मई 2025 में ये 0.39% और अप्रैल 2025 में 0.85% पर थी।
रिटेल महंगाई 8 साल के निचले स्तर पर आई
जुलाई में रिटेल महंगाई घटकर 1.55% पर आ गई है। ये 8 साल 1 महीने का निचला स्तर है। इससे पहले जून 2017 में ये 1.54% रही थी। वहीं जून 2025 में रिटेल महंगाई 2.10% रही थी। जबकि मई 2025 में 2.82% और अप्रैल 2025 में ये 3.16% पर थी।
रोजाना जरूरत के सामान, खाने-पीने की चीजें सस्ती हुईं
- रोजाना की जरूरत वाले सामानों (प्राइमरी आर्टिकल्स) की महंगाई माइनस 3.38% से घटकर माइनस 4.95% हो गई।
- खाने-पीने की चीजों (फूड इंडेक्स) की महंगाई 0.26% से घटकर माइनस 2.15% हो गई।
- फ्यूल और पावर की थोक महंगाई दर माइनस 2.65% से बढ़कर माइनस 2.43% रही।
- मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर 1.97% से बढ़कर 2.05% रही।