गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक को DJ पर नागिन डांस करना भारी पड़ गया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। युवक के साथ जो घटा वो किसी फिल्म कहानी से कम नहीं लगता। इस अजीब संयोग ने गांव में अफवाहों और अंधविश्वास को जन्म दे दिया है। कोई इसे नागों का बदला बता रहा है, तो कोई तिलकराम के डांस से ‘नागदेव’ के नाराज़ होने की कहानी गढ़ रहा है। वहीं कुछ लोग इसे महज इत्तेफाक मानकर मेडिकल इलाज पर भरोसा जता रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, लौव्वाबीरपुर गांव के डिहवा मजरा निवासी तिलकराम (35) पुत्र विष्णु कोरी ने शुक्रवार को गांव में किसी आयोजन के दौरान ‘नागिन’ गाने की धुन पर जमकर ठुमके लगाए थे। उसका नागिन डांस करते हुए वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। युवक ने रातभर नागिन डांस किया और फिर सो गया। लेकिन जब वह विस्तर पर सोया हुआ था तभी एक जहरीला सांप उसके विस्तर पर आ गया और उसे काट लिया।
जानकारी होने पर परिजन उसे आनन-फानन में नवाबगंज सीएचसी लेकर गए। यहां डॉक्टरों ने उसे एंटी वेनम दिया। मगर, युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। डॉ. देवेन्द्र सिंह ने बताया कि सर्प दंश का शिकार हुए युवक को पर्याप्त एंटी वेनम देकर रेफर कर दिया गया है। गांव के लोग सर्प दंश की घटना को युवक द्वारा एक दिन पहले किए गए नागिन डांस से जोडकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।