नई दिल्ली। आज से जुलाई महीने के शुरूआत हो गई है। जुलाई का पहले ही दिन कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इनमें से कुछ रहात देने वाले हैं तो कुछ का आपकी जेब पर असर होने वाला है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आज पहली जुलाई को ऐसे कौन कौन से बड़े बदलाव हुए हैं।
LPG गैसे सिलेंडर सस्ता हुआ
बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने के पहली तारीख को नई कीमतें जारी करती है। ऑयल कंपनियों ने जुलाई में सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की है। हालांकि यह कटौती 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई है, जबकि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंड के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस नई कटौती के साथ ही राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 1723.50 रुपए से घटकर 1665 रुपए में मिल रहा है। वहीं, कोलकाता में 1826 रुपए से घटकर 1769 रुपए, मुंबई में 1674.50 से घटकर 1616.50 रुपए और चेन्नई में 1881 रुपए से घटकर 1823.50 रुपए में मिल रहा है।
2. रेल किराया महंगा
वहीं, दूसरा बड़ा बदलाव रेलवे में हुआ है। रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से रेल किराया बढ़ा दिया है। इसके तहत नॉन एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरही हुई है, जबकि एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ोतरी हुई है। 500 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए सेकंड क्लास ट्रेन की कीमतों में कोई चेंज नहीं हुआ है, हां अगर दूरी 500 किलोमीटर से अधिक है तो प्रति किलोमीटर आधा पैसा अधिक देना होगा।
इसके अलावा रेलवे ने आज से एक और बदलाव लागू किया है जो तत्काल टिकट बुकिंग से संबंधित है। इस बदलाव के तहत आज 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग सिर्फ वही यूजर्स कर पाएंगे, जो अपना IRCTC अकाउंट के साथ आधार कार्ट नंबर को सत्यापित कर चुके हैं।
3. PAN के लिए Aadhaar जरूरी
तीसरा बड़ा बदलाव पैन कार्ड को लेकर हुआ है। दरअसल आज से पैन कार्ड अप्लाई करने वालों के लिए आधार कार्ड ऑथेंटिकेशन अनिवार्य किया जा रहा है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अनुसार आधार सत्यापन के बिना अब पैन कार्ड के लिए अप्लाई नहीं किया जा सकेगा।
4. दिल्ली नें इन वाहनों को नो फ्यूल
चौथा बड़ा बदलाव राजधानी दिल्ली में हुआ है। यहां आज से अपनी लाइफ पूरी कर चुके वाहनों को पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस की टीमें पेट्रोल पंपों पर तैनात रहेंगी। पंपो पर कैमरे भी लगाए गए हैं जो पुराने वाहनों के नंबर को डिडेक्ट कर सायरन बजाएंगे। वहीं, पकड़े जाने पर वाहन चालकों से 10 हजार रुपए तक का जुर्माना भी वसूला जाएगा।