सिरसा: ।(सतीश बंसल) अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ (प्रलेस) के राष्ट्रीय सचिवमंडल सदस्य एवं प्रलेस हरियाणा राज्य इकाई के महासचिव डॉ. हरविंदर सिंह सिरसा की उपस्थिति में प्रलेस सिरसा ज़िला कार्यकारिणी का पुनर्गठन राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में आयोजित आम इज़लास में किया गया। इस इज़लास की अध्यक्षता प्रलेस सिरसा ज़िला इकाई के संरक्षक प्रो. हरभगवान चावला, पूर्व अध्यक्ष रमेश शास्त्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह सिरड़ी, उपाध्यक्ष सुरेश बरनवाल, सचिव डॉ. शेर चंद, सह-सचिव अनीश कुमार व वित्त-सचिव सुरजीत सिंह रेणू पर आधारित अध्यक्षमंडल ने की। कार्यक्रम का आग़ाज़ कुलदीप सिरसा द्वारा प्रस्तुत एक इन्क़लाबी गीत से हुआ। तदोपरांत सचिव डॉ. शेर चंद ने गत गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस अवसर पर कॉ. जगरूप सिंह चौबुर्ज़ा, प्रो. हरभगवान चावला, गुरतेज सिंह बराड़ एडवोकेट, डॉ. गुरप्रीत सिंह सिंधरा, रमेश शास्त्री, परमानंद शास्त्री, सुरजीत सिंह सिरड़ी, अनीश कुमार इत्यादि ने अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तर के ज्वलंत मुद्दों व सरोकारों के संबंध में विचार व्यक्त करते हुए वर्तमान परिवेश में लेखकों की बनती भूमिका को चिह्नित किया। प्रलेस के राष्ट्रीय अध्यक्षमंडल के सदस्य कॉ. स्वर्ण सिंह विर्क ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ. हरविंदर सिंह सिरसा ने कहा कि वैश्विक अमन व भ्रातृत्व को दरपेश ख़तरों, ग़ाज़ा की विभीषिका, अभिव्यक्ति की आज़ादी पर निरंतर कुठाराघात, जम्मू व कश्मीर में पुस्तकों पर लगाया गया प्रतिबंध, समाजवाद एवं धर्मनिरपेक्ष शब्दों संबंधी फैलाई जा रहीं भ्रांतियां इत्यादि ऐसे मुद्दें हैं जिन पर आमजन की लामबंदी लाज़िम है। उन्होंने कहा कि आमजन के सरोकारों के प्रति प्रतिबद्ध प्रलेस की महान विरासत वर्तमान परिवेश में और भी प्रासंगिक है जिसे आज और मज़बूती एवं सक्रियता प्रदान करना समय की बड़ी अनिवार्यता है। आम इज़लास में कॉ. स्वर्ण सिंह विर्क एवं कॉ. जसवंत सिंह जोश को प्रलेस सिरसा ज़िला इकाई के संरक्षक व. प्रो. हरभगवान चावला, गुरतेज सिंह बराड़, रमेश शास्त्री एवं परमानंद शास्त्री को अध्यक्षमंडल के सदस्य के तौर पर मनोनीत किया गया। इस अवसर पर आगामी दो वर्षों के लिए प्रलेस सिरसा ज़िला कार्यकारिणी का पुनर्गठन करते हुए डॉ. गुरप्रीत सिंह सिंधरा को अध्यक्ष, सुरजीत सिंह सिरड़ी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुरेश बरनवाल को उपाध्यक्ष, डॉ. शेर चंद को सचिव, अनीश कुमार को सह-सचिव व सुरजीत सिंह रेणू को वित्त-सचिव निर्वाचित किया गया। इनके अलावा कॉ. जगरूप सिंह चौबुर्ज़ा, महल सिंह संधु, कुलदीप सिरसा, नवनीत सिंह रेणू , डॉ. हरविंदर कौर व डॉ. हरविंदर सिंह सिरसा को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. गुरप्रीत सिंह सिंधरा ने सभी उपस्थितजन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रलेस सिरसा ज़िला इकाई को और सशक्त एवं सक्रिय बनाए जाने का विश्वास प्रदान किया।