मुंबई। बॉलीवुड स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की आने वाली फिल्म धडक़ 2 का पहला गाना बस एक धडक़ रिलीज हो गया है। वर्ष 2018 में प्रदर्शित जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धडक़ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब फिल्म धडक़ का सीक्वल धडक़ 2 जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है।
कुछ दिन पहले निर्माताओं ने धडक़ 2 का ट्रेलर रिलीज किया था, वहीं अब फिल्म का पहला गाना बस एक धडक़ रिलीज हो गया है। गाना बस एक धडक़ गाने को श्रेया घोषाल और जुबिन नौटियाल ने मिलकर गाया है, वहीं इसके बोल रश्मि विराग ने लिखे हैं। इस गाने में तृप्ति और सिद्धांत की बेहतरीन केमिस्ट्री दिख रही है। दोनों एक-दूजे से इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं। फिल्म धडक़ 2 में तृप्ति डिमरी, सिद्धांत चतुर्वेदी, सौरभ सचदेव, मंजिरी पुपाला, विपिन शर्मा, दिशांक अरोड़ा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। शाजिया इकबाल निर्देशित यह फिल्म पहली अगस्त को रिलीज होगी।