Friday, July 18, 2025
BREAKING
हरियाणा के रोहतक में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.3 तीव्रता दर्ज की गई अंडमान सागर में गुयाना के आकार के कई तेल क्षेत्र मिलने की उम्मीद : हरदीप पुरी पीएम मोदी 18 जुलाई को बिहार और पश्चिम बंगाल का करेंगे दौरा, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ अब मृतकों के आधार नंबर होंगे निष्क्रिय, UIDAI ने लिया अहम फैसला भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए स्थगित भारत-अर्जेंटीना के बीच दूसरी संयुक्त कार्य समूह बैठक, कृषि सहयोग में महत्वपूर्ण कदम पीएम मोदी की दूरदृष्टिता और नेतृत्व के चलते भारत के विश्वविद्यालयों का ग्लोबल रैंकिंग में निरंतर हो रहा सुधार: धर्मेंद्र प्रधान ऑपरेशन सिंदूर में स्वदेशी ड्रोन और काउंटर ड्रोन सिस्टम ने किया कमाल ऑपरेशन सिंदूर में स्वदेशी ड्रोन और काउंटर ड्रोन सिस्टम ने किया कमाल प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना से उत्पादन के साथ अन्नदाताओं की आमदनी भी बढ़ेगी : पीएम मोदी

मनोरंजन

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में जैकी श्रॉफ लगाएंगे कॉमेडी और ड्रामा का तड़का

16 जुलाई, 2025 12:57 PM
मुंबई  : जैकी श्रॉफ अब कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की आने वाली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का हिस्सा बन गए हैं। हाल ही में कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह और जैकी श्रॉफ एनर्जेटिक म्यूजिक पर मस्त अंदाज़ में दिख रहे हैं। वीडियो में जैकी श्रॉफ हमेशा की तरह अपने खास स्वैग में नजर आ रहे हैं, जिससे साफ है कि इस बार भी वह स्क्रीन पर जबरदस्त धमाल मचाने वाले हैं।
 
हाउसफुल 5 से दर्शकों को हंसाने के बाद, जैकी श्रॉफ एक बार फिर इस रोमांटिक कॉमेडी के ज़रिए लोगों को हंसी की सवारी कराने के लिए तैयार हैं। ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का निर्देशन समीर विद्वांस कर रहे हैं और यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं जैकी श्रॉफ अपनी अगली फिल्म ‘तन्वी: द ग्रेट’ में भी नजर आएंगे, जो 18 जुलाई को रिलीज होगी।
 
 
 
 

Have something to say? Post your comment

और मनोरंजन खबरें