मुंबई। बॉलीवुड की जानीमानी पाश्र्वगायिका श्रेया घोषाल का कहना है कि सैयारा उनके करियर की सबसे खास फिल्मों में से एक है। बहुप्रतीक्षित रोमांटिक फिल्म सैयारा यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) और निर्देशक मोहित सूरी की पहली साझेदारी है। हाल ही में वाईआरएफ ने इस एल्बम का सैयारा टाइटल ट्रैक (रिप्राइज़) जारी किया जिसे श्रेया घोषाल ने गाया है। श्रेया घोषाल ने इस गाने को लेकर कहा कि सैयारा मेरे करियर की सबसे खास फिल्मों में से एक है। इसमें मासूमियत और पवित्रता है। कुछ ऐसा जो आज के सिनेमा में दुर्लभ है।
यह गाना इतनी खूबसूरती से लिखा गया है कि इसे गाते समय दिल अपने आप बहने लगता है। मैं गर्व महसूस करती हूँ कि वाईआरएफ और मोहित सूरी के साथ इस रिप्राइज़ ट्रैक पर काम करने का मौका मिला। श्रेया घोषाल ने कहा कि इस गीत में इतना दिल है कि मुझे यकीन है लोग इससे गहराई से जुड़ेंगे और फिर से प्यार में पड़ेंगे। मैं पूरी सैयारा टीम को शुभकामनाएं देती हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि यह फिल्म एक बड़ी सफलता हासिल करेगी। फिल्म सैयारा में अहान पांडे और अनीत पड्डा की मुख्य भूमिका है। वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी द्वारा निर्मित सैयारा, 18 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।