देशभर में वर्तमान में आकाशवाणी के कुल 591 प्रसारण केंद्र कार्यरत हैं। इनमें से 230 केंद्रों में कार्यक्रमों के निर्माण और प्रसारण के लिए स्टूडियो की सुविधा उपलब्ध है, जबकि शेष 361 केंद्र अन्य आकाशवाणी केंद्रों के कार्यक्रमों का रिले करते हैं। इसका उद्देश्य प्रसारण की पहुंच को अधिक से अधिक क्षेत्रों तक बढ़ाना है।
इन सभी प्रसारण केंद्रों का राज्यवार विवरण प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। रिले केंद्रों के माध्यम से कम संसाधनों में अधिक क्षेत्रों तक कार्यक्रमों का प्रसारण संभव हो पाता है।
राजस्थान के भीलवाड़ा में एक 100 वॉट का एफएम रिले केंद्र स्थापित है, जिसे 28 अप्रैल 2023 को रिले स्टेशन के रूप में शुरू किया गया था। यह केंद्र विविध भारती सेवा का प्रसारण करता है। वहीं, आकाशवाणी उदयपुर में कार्यक्रमों के निर्माण और प्रसारण के लिए स्टूडियो की सुविधा उपलब्ध है, जहां से विविध भारती सेवा (एफएम) के तहत स्थानीय चैनल के माध्यम से कार्यक्रम प्रसारित किए जाते हैं।
आकाशवाणी भीलवाड़ा सहित देशभर में स्थापित प्रसार भारती के रिले स्टेशन अन्य आकाशवाणी केंद्रों द्वारा तैयार किए गए कार्यक्रमों के पुनः प्रसारण का कार्य करते हैं। इससे तकनीकी संसाधनों और मानव संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित होता है।
इन रिले केंद्रों के जरिए सार्वजनिक प्रसारण की पहुंच का विस्तार होता है और दूर-दराज के क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण कार्यक्रम पहुंचाए जा सकते हैं। इस व्यवस्था से न केवल प्रसारण की दक्षता बढ़ती है, बल्कि कार्यक्रमों की गुणवत्ता और निरंतरता भी बनी रहती है।