शहीद भगत सिंह नगर, ((मनोरंजन कालिया ): डिप्टी कमिश्नर अंकुरजीत सिंह ने आज यहां जिला स्तरीय माइनिंग कमेटी के साथ माइनिंग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि संबंधित विभागों द्वारा जिले की माइनिंग साइट्स की नियमित जांच की जाए और हर 15 दिन बाद विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
जिला स्तरीय टास्क फोर्स में शामिल विभागों के अधिकारियों के साथ जिला प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स में डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फाउंडेशन की मीटिंग के दौरान माइनिंग की समीक्षा करते हुए डिप्टी कमिश्नर अंकुरजीत सिंह ने कहा कि जिले की सभी साइटों पर माइनिंग और पुलिस विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से नियमित चेकिंग करें। उन्होंने कहा कि टीमों द्वारा जिले में हो रही माइनिंग गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए ताकि कहीं भी अवैध माइनिंग न हो सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध माइनिंग से जुड़े मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
माइनिंग विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि ओवरलोड और अवैध माइनिंग कर रहे वाहनों के खिलाफ मौके पर ही चालान काटे जा रहे हैं, जिसके तहत अप्रैल से 30 जून तक चालान काटकर ₹5,08,075 की वसूली की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा माइनिंग और डी-सिल्टिंग साइटों की जल्द चेकिंग की जाएगी।
डिप्टी कमिश्नर ने जिले में भट्ठा मालिकों द्वारा बकाया राशि की रिकवरी के मामलों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। बरसात के मौसम के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि अगर सतलुज नदी या किसी ड्रेन में कटाव आता है तो उसे जिओ बैग्स का प्रयोग करके तुरंत बंद किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिओ बैग और जंबो बैग्स की पर्याप्त संख्या में पहले से व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में इनका प्रयोग किया जा सके। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राजीव वर्मा, नवांशहर की एस.डी.एम. अनमजोत कौर, बलाचौर के एस.डी.एम. इंदर पाल के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।