गुरदासपुर: | गुरदासपुर जिले में नशा विरोधी मुहिम के तहत आज गांव डीडा सांसिया में पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। नशा तस्करी के आरोप में जेल में बंद राजन उर्फ लाडी के घर को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया। यह मकान नहरी विभाग की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बना हुआ था।
जेल में बंद है आरोपी, पत्नी पर भी केस
जानकारी के अनुसार, राजन उर्फ लाडी के खिलाफ नशा तस्करी के 12 मामले दर्ज हैं और वह इस समय जेल में बंद है। उसकी पत्नी के खिलाफ भी 5 नशा तस्करी के केस दर्ज हैं, जो फिलहाल जमानत पर बाहर है।
अवैध कब्जे पर बना था आलीशान घर
डीएसपी दीनानगर रजिंदर मिन्हास ने बताया कि आरोपी दंपति ने नहरी विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर यह आलीशान घर बनाया था और लंबे समय से नशे की सप्लाई से जुड़े हुए थे। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी गांव में चार अन्य नशा तस्करों के घर तोड़े जा चुके हैं, जो इसी तरह सरकारी जमीन पर बनाए गए थे।
और भी तस्करों पर जल्द कार्रवाई
डीएसपी ने बताया कि गांव में और भी कई ऐसे लोग हैं जो नशा तस्करी में लिप्त हैं और उन्होंने भी सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर रखा है। इन पर भी जल्द प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
डीसी के आदेश पर चली कार्रवाई, पुलिस रही तैनात
आज की कार्रवाई डीसी के निर्देश पर नहरी विभाग द्वारा की गई, जिसमें विभाग ने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी। पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया।