अबोहर | कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा हत्याकांड में पुलिस ने एक और बड़ा खुलासा करते हुए मध्यप्रदेश से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर हत्या में शामिल शूटरों को आर्थिक मदद देने का आरोप है।
जांच में सामने आया है कि इन व्यक्तियों ने वारदात से पहले शूटरों को पैसे और लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराया था। पुलिस को इनपुट्स के आधार पर पता चला कि दोनों आरोपी MP के रहने वाले हैं और वारदात की योजना में परोक्ष रूप से शामिल थे।
पहले दो आरोपी एंकाउंटर में ढेर, तीन शूटर अभी भी फरार
इससे पहले पुलिस दो आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिरा चुकी है, जबकि मुख्य रूप से शामिल तीन शूटर अभी भी फरार हैं। पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
केस में आगे क्या?
पुलिस का मानना है कि इस केस के तार राज्य से बाहर तक फैले हैं। अब MP कनेक्शन सामने आने के बाद जांच और भी तेज कर दी गई है।