जालंधर-पठानकोट/मकसूदां आज सुबह तड़के जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर बोगपुर के पास एक भयानक सड़क हादसा हुआ। थाना मकसूदां क्षेत्र के गांव रायपुर रसूलपुर के समीप, तेज रफ्तार वेरना कार अचानक बैलेंस खो बैठी और पलट गई। इस दुर्घटना में ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे का समय – सुबह का समय हुआ खौफ़नाक
पुलिस के मुताबिक, घटना भोर करीब उस समय हुई जब कार बोगपुर की तरफ से जालंधर आ रही थी। रायपुर रसूलपुर ‘टोकरी मोड़’ पर तेज रफ्तार के कारण चालक बैलेंस खो बैठा और वाहन पलट गया। आसपास से गुजर रहे राहगिरों ने पुलिस हेल्पलाइन 112 और SSF फोर्स को तत्काल सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस, मृतक की हुई पहचान
सूचना मिलते ही थाना मकसूदां के एसआई रजिंदर सिंह घटनास्थल पर पुलिस पार्टी सहित पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पठानकोट की मोर्चरी भेजा है। शव की पहचान हरमनजोत सैनी (30 वर्ष), पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी समीप बंसल गैस एजेंसी, पठानकोट के रूप में की गयी।
पुलिस की जांच जारी, आगे की कार्रवाई में क्या होगा?
घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज और ड्राइवर के मोबाइल की भी जांच की जाएगी। फिलहाल घटनास्थल के आसपास वाहनों की आवाजाही को सहज बनाए रखते हुए अन्य वाहनों को हाईवे पर मोड़ दिया गया है। पुलिस अब दुर्घटना के कारणों — जैसे तेज रफ्तार, तकनीकी खराबी या अन्य — की पुष्टि करेगी।
राहगीरों और यात्रियों के लिए सावधानी की अपील
पुलिस ने हाईवे मार्ग से यात्रा करने वालों से तेज रफ्तार से बचने, वाहन चलाने से पहले ब्रेक, टायर और लाइट की जांच करने, और बेलीन्स को सही बनाए रखने की अपील की है।