जन सुराज के प्रदेश महासचिव संतोष कुमार महतो अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज विकासशील इंसान पार्टी की नाव पर सवार हो गए। उन्होंने छपरा के तरैया में आयोजित मिलन समारोह में वीआईपी की सदस्यता ग्रहण की। उन्हें वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और पार्टी में स्वागत किया।
वीआईपी पार्टी प्रदेश में मजबूत होगी
इस मौके पर पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि संतोष कुमार महतो प्रदेश अध्यक्ष जदयू (अति पिछड़ा) रह चुके हैं। उन्होंने पार्टी में उनका स्वागत करते हुए कहा कि इनकी घर वापसी हुई है। उन्होंने कहा कि इनका लंबा राजनीतिक अनुभव है। इनसे लगातार मुलाकात होती रही है। उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि इनके आने से वीआईपी पार्टी प्रदेश में मजबूत होगी। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि 24 अगस्त को तरैया में भव्य कार्यक्रम कराया जाएगा। सहनी ने दावा करते हुए कहा कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत तय है और हमारी सरकार बनेगी। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि वीआईपी चुनाव में जितने सीट पर चुनाव लड़ेगी, उनमें से आधी सीट पर पिछड़े और एससी समाज के लोग उम्मीदवार बनेंगे।
अगर हमारी सरकार बनी तो बिहार में बदलाव होगा
मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने साफ लहजे में कहा कि पार्टी का उद्देश्य विधायक और सरकार बनाना नहीं है। हमारा उद्देश्य समाज में बदलाव है। अगर सरकार बनी तो बिहार में बदलाव होगा। उन्होंने निषाद के आरक्षण की मांग को दोहराते हुए कहा कि अन्य राज्यों में निषादों को आरक्षण मिलता है, लेकिन बिहार में नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार होगी तो यह मांग भी पूरी हो जाएगी।