रांची। झारखंड में देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड स्थित जमुनिया के पास आज सुबह कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर में बस चालक समेत 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। धायलों में 4 श्रद्धालु की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। सभी मृतकों और घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बस और ट्रक के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। हालांकि बस में सवार कुछ श्रद्धालु पूरी तरह से सुरक्षित हैं। कांवड़ियों से भरी बस की टक्कर गैस सिलेंडर से लदे ट्रक से हुई है।