मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी का कहना है कि उन्हें कभी भी फिल्मों में एक जैसे किरदार को दोहराने में दिलचस्पी नहीं रही है। सिद्धांत चतुर्वेदी जल्द ही फिल्म ‘धडक़ 2’ में तृप्ति डिमरी के साथ नजर आएंगे। वह एक बार फिर एक ऐसी भावनात्मक दुनिया में कदम रख रहे हैं, जो उनके लिए अब तक अनछुई रही है।
पारंपरिक बॉलीवुड ढांचे से हटकर किरदार चुनने के लिए पहचाने जाने वाले सिद्धांत ने कहा कि उन्हें कभी खुद को दोहराने में दिलचस्पी नहीं रही।उन्होंने कहा, यदि लोगों को मेरा कोई एक रोल पसंद आया, इसका मतलब यह नहीं कि मैं वही करता रहूं।असली मजा है खुद को बदलने में, और हर बार खुद को एक नई चुनौती देने में है। सिद्धांत ने कहा कि मैं यहां मार्केट बनाए रखने नहीं, उसे हिलाने आया हूं। उन्होंने कहा कि मैं अलग-अलग उम्र के लोगों, अलग-अलग इलाकों और सोच रखने वाले दर्शकों से जुडऩा चाहता हूं। तभी मैं सिर्फ एक अभिनेता नहीं, एक इंसान के तौर पर भी आगे बढ़ता हूं।