मुंबई। अक्षय ओबेरॉय, तारा सुतारिया और हुमा कुरैशी एक्शन से भरपूर पैन इंडिया फिल्म टॉक्सिक में अपने स्टंट्स खुद करते नजऱ आएंगे। वर्ष 2026 की सबसे बड़ी एक्शन ड्रामा फिल्मों में से एक टॉक्सिक को लेकर दर्शकों में ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस हाई-ऑक्टेन फिल्म में सुपरस्टार यश लीड रोल में हैं, और उनके साथ अक्षय ओबेरॉय, तारा सुतारिया, हुमा कुरैशी और कई अन्य स्टार्स भी हैं।
फिल्म को लेकर चर्चा इसलिए और भी तेज हो गई है क्योंकि इस फिल्म में सभी लीड कलाकार महिला और पुरुष दोनों अपने सारे स्टंट खुद कर रहे हैं, किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि टॉक्सिक को एक रॉ, रियल और दमदार एक्शन फिल्म की तरह तैयार किया गया है, जहां हर स्टंट को एक्टर्स ने खुद किया है, और वो भी पेशेवर स्टंट टीम की निगरानी में। अक्षय ओबेरॉय, जो अपने फिजिकल रोल्स के लिए जाने जाते हैं, पिछले कई महीनों से कठिन एक्शन ट्रेनिंग ले रहे हैं। वहीं यश, जिन्होंने मास एक्शन सिनेमा की परिभाषा ही बदल दी है, अपने स्टंट्स खुद कर रहे हैं ताकि दर्शकों को एक दमदार विजुअल अनुभव मिल सके।
फिल्म में सिर्फ मेल एक्शन ही नहीं है। तारा सुतारिया और हुमा कुरैशी भी दमदार एक्शन सीक्वेंसेज़ कर रही हैं। दोनों ने जिस तरह से फिजिकल ट्रेनिंग ली है और अपने स्टंट्स खुद किए हैं, उससे सेट पर सभी हैरान रह गए। ज़बरदस्त एक्शन सीन्स, दमदार परफॉर्मेंस और एक्टर्स का खुद अपने स्टंट्स करना, टॉक्सिक भारतीय एक्शन सिनेमा को एक नए स्तर पर ले जाने का वादा करती है। यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और अभी से इंडस्ट्री की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन चुकी है।