पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की मौत का मामला लगातार उलझता ही जा रहा है। अब इस मामले में के लिए SIT का गठन किया गया है। जिसके चलते आज मोहम्मद मुस्तफा को आज पंचकूला पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा नहीं पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार पू्र्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा को अब दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। इस संबंधी जानकारी देते हुए SIT प्रमुख एसीपी विक्रम नहिरा ने दी है। आपको बता दें कि यह मामला हाई-प्रोफाइल होने के कारण SIT पूरी सावधानी बरत रही है और ठोस सबूत जुटाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
वहीं मोहम्मद मुस्तफा का कहना है कि 25 अक्टूबर को उनके मलेरकोटला स्थित निवास पर बेटे के लिए सामूहिक प्रार्थना का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रार्थना के बाद वह SIT के हर सवाल का जवाब देने और जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर को पंचकूला स्थित आवास पर पहुंचेंगे और यहां SIT उनके घर की तलाशी ले सकती है। वहीं इस मामले के शिकायतकर्ता का कहना है कि इस केस को CBI को सौंपा जाए। गौरतलब है कि बेटे अकील अख्तर की मौत के मामले में पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी और पंजाब की पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, बेटी और बहू आरोपी के रूप में नामजद हैं।