बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बड़े नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) चुनावी सभा के लिए पटना पहुंचेंगे। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
इन जिलों में भरेंगे हुंकार
भाजपा सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) जहां गुरूवार को बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचेंगे, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को समस्तीपुर में अपनी पहली रैली करेंगे और चुनावी अभियान का बिगुल फूकेंगे। भाजपा सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरूवार को पटना पहुंचेंगे। शाह तीन दिन तक बिहार के दौरे पर रहेंगे और विभिन्न जिलों में चुनावी सभाएं करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, शाह गुरूवार को पटना पहुंचने के बाद पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे, जिसमें राजग के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने वाले बागी नेताओं के मुद्दे पर भी चर्चा की जा सकती है। उन्होंने बताया कि शाह 24 अक्टूबर को सीवान और बक्सर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद 25 अक्टूबर को वह बिहारशरीफ, मुंगेर और खगड़िया में जनसभाएं करेंगे।
बिहार में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग
इससे पहले भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा था, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी 24 अक्टूबर को समस्तीपुर में अपनी पहली रैली के साथ चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके बाद उसी दिन वह बेगूसराय में दूसरी सभा को संबोधित करेंगे।'' बता दें कि बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में छह नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी।