भोपाल : मध्य प्रदेश कांग्रेस लगातार किसानों को लेकर भाजपा सरकार पर आक्रामक रवैया अपनाए हुए हैं। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बंगले पर सोयाबीन के भावांतर पर किए गए प्रदर्शन पर मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने शिवराज सिंह चौहान को एक बार फिर घेरा है।
मुकेश नायक का कहना है कि जीतू पटवारी हमेशा किसानों की आवाज उठाते रहे हैं। वह 50 किलो की बोरी कांग्रेस कार्यालय से लेकर शिवराज सिंह चौहान के बंगले तक लेकर गए हैं। यदि देश में भाजपा में कोई भी ऐसा नेता हो जो कांग्रेस कार्यालय से शिवराज सिंह बंगले तक 50 किलो की बोरी ले जाए तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। मुकेश नायक का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे हैं लेकिन किसानों की हालत अभी भी जस की तस बनी हुई है। शिवराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि आप जीतू पटवारी को कहते हैं कि 4-4 माइक बांधकर दिखावा करते हैं। तो आपने अपने बेटे की 4-4 रिसेप्शन की वो दिखाना नहीं था तो और क्या था।
बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के भोपाल निवास पर जीतू पटवारी ने कांग्रेसियों के साथ पहुंचकर सोयाबीन की फसल रेट को लेकर हुंकार भरी थी। कांग्रेस कार्यकर्ता शिवराज चौहान के बंगले में घुसने के लिए तैयार थे और पुलिस उनको घुसने से रोक रही थी। इसी दौरान किसानों की समस्याओं पर चर्चा के लिए शिवराज चौहान बंगले से बाहर आ गए। इसी दौरान जीतू पटवारी का एक अलग रुप देखने को मिला था, वे अनाज की बोरी कंधे पर लेकर भागते नजर आए। जीतू पटवारी ने कांग्रेस दफ्तर से लेकर शिवराज के बंगले तक दौड़ लगाई जो देखते ही देखते सुर्खियां बन गई।