सिरसा।।(सतीश बंसल).. राजेंद्रा स्कूल ऑफ नर्सिंग के ऑडिटोरियम में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत संस्थान के अध्यक्ष उएनके गुप्ता, सचिव पुलकित गुप्ता, प्राचार्या कुलविंद्र कौर ने फ्लोरेंस नाइटेंगल की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष एनके गुप्ता ने उपस्थित नर्सिंग छात्राओं को प्रेरित करते हुए विश्व की महान नर्स के रूप में विख्यात फ्लोरेंस नाइटेंगल द्वारा सेवा के मूल्यों बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। नर्सिंग की प्राचार्या कुलविंद्र कौर ने भी नर्सिंग का अर्थ स्पष्ट करते हुए कहा कि त्याग व मृदु स्वभाव के सहयोग की भावना से मरीज की सेवा करना ही इस व्यवसाय का सच्चा उद्देश्य है। उन्होंने फ्लोरेंस नाइटेंगल के जीवन बारे बताया कि वे इटली के अमीर घराने में पैदा हुई थी मगर उन्होंने अपना सारा जीवन मानव जाति की भलाई के लिए समर्पित किया तथा उस दौरान हुए युद्ध में नर्सिंग सेवा के माध्यम से हजारों सैनिकों की जान बचाई। नर्सिंग की सभी छात्राओं ने इस अवसर पर फ्लोरेंस नाइटेंगल द्वारा नर्सिंग के क्षेत्र में स्थापित किए गए उच्च मानदंडों की पालना करने की शपथ भी ली। कार्यक्रम के दौरान संस्थान की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जिसे सभी ने सराहा। कार्यक्रम में फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य संजीव कालड़ा व काउंसलर एकता कालड़ा सहित सभी नर्सिंग कॉलेज का स्टाफ मौजूद था।