बांग्लादेश की टीम टी-20 वल्र्ड कप खेलने भारत नहीं आएगी। बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को बीसीसीआई के आदेश पर आईपीएल से बाहर करने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने यह फैसला लिया है। बोर्ड ने आईसीसी से कहा है कि उसके मैच श्रीलंका में कराए जाएं। अब आईसीसी तय करेगा कि बांग्लादेश के मैच श्रीलंका में होंगे या नहीं। हालांकि बीसीबी ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन यूनुस सरकार में खेल सलाहकार (खेल मंत्री) आसिफ नजरुल ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए बीसीबी के फैसले का स्वागत किया है।
नजरुल ने कहा कि भारत में टीम की सुरक्षा को लेकर उन्हें संदेह है। जहां एक अनुबंधित बांग्लादेशी क्रिकेटर भारत में नहीं खेल सकता, वहां पूरी बांग्लादेशी टीम विश्व कप खेलने के लिए खु़द को सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती। नजरुल ने यह भी जोड़ा कि उन्होंने देश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय से बांग्लादेश में आईपीएल का प्रसारण बंद करने का अनुरोध किया है। बता दें कि टी-20 वल्र्ड कप सात फरवरी से भारत और श्रीलंका में खेला जाना है। मैचों का शेड्यूल बदलना आसान नहीं है। सभी टीमों के टिकट पहले से बुक हैं। बांग्लादेश के ग्रुप स्टेज के सभी चार मुकाबले भारत में ही शेड्यूल हैं। तीन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर और एक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है।