फिरोजपुर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर हेरोइन की एक बड़ी खेप जब्त की है। यह कार्रवाई हुसैनीवाला बॉर्डर के समीप गांव टेंडी वाला और जल्लोके के पास सतलुज दरिया के किनारे की गई, जहां खेतों से हेरोइन के 15 पैकेट बरामद किए गए।
देर रात चला सघन सर्च ऑपरेशन
जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन भारतीय सीमा में दाखिल हुआ। यह ड्रोन सतलुज नदी के किनारे खेतों में हेरोइन के पैकेट गिराकर वापस लौट गया।
BSF की एडवांस निगरानी प्रणाली ने ड्रोन मूवमेंट को ट्रैक किया, जिसके बाद गुरुवार सुबह BSF और स्थानीय पुलिस की टीमों ने इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया।
पीली टेप में लिपटे मिले 15 पैकेट, कुल वजन 7.5 किलो
तलाशी अभियान के दौरान पीली टेप में लिपटे हुए 15 पैकेट बरामद किए गए। हर पैकेट का वजन लगभग 500 ग्राम बताया जा रहा है, जिससे कुल हेरोइन का वजन 7.5 किलो आंका गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रुपये में बताई जा रही है।
BSF अधिकारी बोले: "ड्रोन से की गई तस्करी की कोशिश नाकाम की"
BSF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "यह ड्रोन की मदद से की गई तस्करी की एक और कोशिश थी, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया। हमारी टीमें लगातार बॉर्डर पर चौकसी बनाए हुए हैं और तकनीकी निगरानी से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।" उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में तलाशी अभियान अभी जारी है और संभावना है कि आसपास के इलाकों में और भी पैकेट छिपाए गए हो सकते हैं।