मोहाली : मोहाली जिले में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। एसएसपी कार्यालय से महज कुछ कदम की दूरी पर मुख्य गेट के बाहर अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हमले के दौरान मृतक की पत्नी भी घायल हो गई, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। सूत्रों के अनुसार, इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल पर सवार दो हमलावर अचानक मौके पर पहुंचे और युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। चश्मदीदों के मुताबिक गोलियों की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने करीब 11 से 15 राउंड फायर किए। युवक को कई गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमले के दौरान उसकी पत्नी भी पास ही मौजूद थी, जो गोली लगने से घायल हो गई। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। उसकी हालत को लेकर डॉक्टरों की निगरानी बनी हुई है। मृतक की पहचान गुरप्रीत के रूप में हुई है, जो उत्तराखंड के रुड़की का रहने वाला बताया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक वह किसी निजी काम से अपनी पत्नी के साथ मोहाली आया हुआ था।
पुलिस ने तुरंत इलाके को सील कर दिया और नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।पुलिस की शुरुआती जांच में इस हत्या के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अधिकारी सभी संभावित पहलुओं—व्यक्तिगत दुश्मनी, आपराधिक नेटवर्क और अन्य कारणों—को ध्यान में रखकर जांच कर रहे हैं।