नवांशहर (मनोरंजन कालिया) : विद्यायक सैशन 2026/27 के लिए जिला स्तरीय मैगा दाखिला मुहिंम की शुरुआत डीसी गुलप्रीत औलख ने स्कूल आफ एमीनैस (एसओई ) नवांशहर से की। इस मौके उन्होने के साथ जिला शिक्षा अफसर अनीता शर्मा और उप जिला शिक्षा अफसर लखवीर सिंह भी मौजूद थे।इस मौके करवाए समागम को संबोधन करते हुए डीसी गुलप्रीत सिंह औलख ने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब में शिक्षा क्रांति लाई गई है। आज सभी सरकारी स्कूलो समय को हानी बन गए है। इन स्कूलो में मुफत शिक्षा दी जा रही है। बच्चो को मुफत किताबे दी जा रही है। मुफत वर्दिया , जूते और मफुत मिड डे मील की सुविधा है। इस के इलावा बच्चो को सरकार दरा वजीफे भी दिए जा रहे है। उन्होने कहा कि सरकारी स्कूलो में उच्च दर्जा शिक्षा प्राप्त अध्यापक काम कर रहे है और बच्चो को बेहतर शिक्षा प्रदान कर रेह है। डीसी ने बच्चो के अभिभावको को अपील कि वह अपने बच्चो को सरकारी स्कूल में दाखिल करवाए ताकि उन्होनो के बच्चो को बेहतर और वढिया शिक्षा मिल सके। उन्होने काह कि सरकारी स्कूलो के बच्चे आईटीआई और वडे मैडीकल कालेजो में दाखिला प्राप्त कर रहे है। उन्होने कहा कि पंजाब के सरकारी स्कूलो में प्राईवेट स्कूलो की तर्ज पर नर्सरी की कक्षाओ की शुरुआत की गई है।
डीसी गुलप्रीत सिंह औलख ने जिले की दाखिला मुहिंम बैन की हरी झंडी देकर रवाना किया। यह दाखिला वैन जिले के सभी बलाको के अलग अलग गांवो में शिक्षा विभाग की प्राप्तियो बारे लोगो को बताएगी और लोगो को अपने बच्चो को सरकारी स्कूलो में दाखिल करवाने के लिए प्रेरित करेगी। इस से पहले जिला शिक्षा अफसर अनीता शर्मा दरा डिप्टी कमिशनर का स्वागत किया गया। शिक्षा विभाग की प्राप्तियो बारे बताया और कहा कि इस वार स्कूलो को दस फीसदी दाकिला बढाने का टीचा दिया गया है। उप जिला शिक्षा अफसर लखवीर सिंह दरा मुख्य मेहमान और बाकियो का धन्यावाद किया गया। इस मौके प्रि सर्वजीत सिंह एसओई नवांशहर, प्रिं डा सुरिंदरपाल अगनीहोतरी , प्रिं रजनीशन कुमार, प्रिं राजन भार्दवाज, बीएनओ गुरप्रीत सिंह, परमिंदर सिंह भंगल स्टेट अर्वाडी , बीएनओ अमनप्रीत सिंह जौहर, बीएनओ ललिता कुमारी, सतनाम सिंह डीआरसी प्राईमरी, अवतार सिंह बीपीईओ नवांशहर, गुरपाल सिंह बीपीईओ औड, जगदीप सिंह बीपीईओ बंगा, कुलदीप सिंह औलीयापुर बीएनओ बलाचौर, रमन कुमार बीएनओ नवांशहर, नवीन गुलाटी, दिनेश गौतम, सुरेश कुमार शास्त्री, नील कमल बीआरसी, अमनदीप सिंह सीएचटी जसविंदर कौर सीएचटी , राम लाल एचटी, जसविंदर सिंह सुपरडैट, राम तीर्थ सीएचटी , हंस राज सीएचटी बलविंदर कौर सीएचटी अवतार कौर सीएचटी कविता सभरवाल , डिंपी खुराना, डौली धीमान, दविंदर कुमार सीएचटी, गुरदियाल मान , बीआर सी, वरिंदर कुमार, परमिंदर सिंह , अशवनी कमार सीएचटी राम लाल . नीलम कुमारी , मजारा कला, नीलम कुमारी महालो, आदि सहित जिले के समुह अध्यापक और अधिकारी मौजूद रहे।