नवांशहर (मनोरंजन कालिया) : जानकारी देते हुए एस एस जैन सभा नवांशहर के महामंत्री रतन कुमार जैन ने बताया कि एस एस जैन सभा के प्रधान सुरेंद्र जैन जी को मरणोपरांत'श्रेष्ठी श्रावक रत्न' की उपाधि से अलंकृत किया गया! उन्होंने बताया कि श्री सुरेंद्र जैन जी ने अपने जीवन में लगभग 18 वर्षों तक प्रधान पद पर रहकर जैन समाज की सेवा की! वैसे तो अपने पूरे जीवन में ही वह समाज के साथ जुड़े रहे! हर संभव समाज को सहयोग देते रहे! और इन 18 वर्षों में एक से बढ़कर महान साधु साध्वीयों के चातुर्मास करवाए! जो कि बड़े ऐतिहासिक एवं सफलतम रहे! और वह जीवन के आखिरी समय तक प्रधान के पद पर आसीन रह कर समाज की सेवा करते रहे ! उनकी सेवाओं को देखते हुए श्री ऑल इंडिया जैन कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली की ओर से राष्ट्रीय मंत्री राकेश जैन लक्की ने एस एस जैन सभा के सहयोग से श्री सुरेंद्र जैन जी को आज मरणोपरांत श्रेष्ठी श्रावक रत्न की उपाधि से अलंकृत किया! यह सम्मान आज जी एन पैलेस में आयोजित उनके निमित्त रस्म पगड़ी के अवसर पर जैन कांफ्रेंस दिल्ली के महामंत्री राकेश जैन लक्की, ललित मोहन पाठक, शीतल जैन, रजनीश जैन गुगु, अशोक जैन, रतन जैन, अचल जैन,राकेश जैन बब्बी, मनोज जैन, पंकज जैन , कंचन जैन, ऋतु जैन एवं अन्य पदाधिकारीयों ने उनकी धर्मपत्नी कांता जैन, मुनीश जैन, सुनीश जैन, अंजलि जैन, रुचि जैन, मीनाक्षी जैन एवं अन्य पारिवारिक सदस्यों को भैंट किया गया! इस अवसर पर बहुत से वक्ताओं ने सुरेंद्र जैन जी के जीवन की उपलब्धियां के बारे में, उनके मिलनसार, धार्मिक स्वभाव, उनके गुरु सेवा में समर्पण के बारे में बात की !आज उनकी रस्म पगड़ी के अवसर पर अविनाश राय खन्ना भूतपूर्व एमपी,आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज ललित मोहन पाठक ,एस एस जैन सभा के महामंत्री रतन कुमार जैन, पूर्व मंत्री चंद्र मोहन जैन, मनोज जैन, अभय जैन एडवोकेट, ऋतु जैन, अलका जैन, उनके पारिवारिक सदस्यों चंदन जैन, जागृत जैन, आस्था जैन, चारुल जैन, दीक्षा जैन, महक जैन ने भी अपने भाव प्रकट किये! एवं परिवार के साथ दुख सांझा किया! इस अवसर पर शहर के विभिन्न राजनीतिक, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे!