पंजाब में आतंकी नेटवर्क के खिलाफ चल रहे व्यापक अभियान के तहत AGTF (एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स) को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। खुफिया सूचना के आधार पर गुरदासपुर जिले के घने जंगलों में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में घातक हथियार बरामद हुए हैं। जंगल में छिपाकर रखे गए हथियारों में दो AK-47 राइफलें, 16 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और दो P-86 हैंड ग्रेनेड शामिल हैं। ये हथियार कथित तौर पर पाकिस्तान समर्थित आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के गुर्गों को सौंपे जाने वाले थे।
पंजाब में फैलानी थी दहशत, रच रहे थे बड़ा हमला
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये हथियार बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI द्वारा पंजाब में आतंकी वारदातों को अंजाम देने के मकसद से भेजे गए थे। टास्क फोर्स ने वक्त रहते इस साजिश को पकड़कर राज्य को एक बड़ी तबाही से बचा लिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि रिंदा नेटवर्क लगातार पंजाब में अस्थिरता फैलाने की कोशिशों में जुटा हुआ है, लेकिन पंजाब पुलिस की सतर्कता से उनकी एक और चाल विफल कर दी गई है।
केस दर्ज, संदिग्धों की तलाश में टीमें अलर्ट
गुरदासपुर के पुराना शाला थाने में इस मामले में विस्फोटक अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। AGTF और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमें अब उन लोगों की तलाश में जुट गई हैं, जिन तक ये हथियार पहुंचाए जाने थे।
“राज्य की सुरक्षा के लिए कोई कोताही नहीं” – पंजाब पुलिस
पंजाब पुलिस ने ऑपरेशन के बाद बयान जारी कर कहा कि, “राज्य में शांति और सुरक्षा को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा। पंजाब पुलिस हर उस नेटवर्क को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो आतंक फैलाने की नीयत रखता है।”