श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास एक गहरी खाई में फिसलकर एक जवान शहीद हो गया। अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना कल उरी सेक्टर के बिजहामा इलाके में हुई जब तेलंगाना निवासी 30 वर्षीय सिपाही बनोथ अनिल कुमार नियंत्रण रेखा के पास गश्त के दौरान गलती से एक खाई में फिसल गए।
श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने कहा कि उन्हें बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा पर ऑपरेशनल ड्यूटी निभाते हुए बहादुर सिपाही बनोथ अनिल कुमार के अनमोल जीवन की हानि पर गहरा दुख है। सेना ने एक्स पर कहा, “चिनार के योद्धा उनके अदम्य साहस और बलिदान को सलाम करते हुए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता व्यक्त करते हैं।”