जालंधर: पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा रची गई एक टारगेट किलिंग साजिश को नाकाम करते हुए गिरोह के अहम ऑपरेटिव हिमांशु सूद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हिमांशु सूद फगवाड़ा, जिला कपूरथला का निवासी है और वह इस गिरोह का सक्रिय सदस्य था।
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की साजिश का पर्दाफाश
पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि हिमांशु सूद दुबई में रह रहे नमित शर्मा के निर्देशों पर काम कर रहा था। नमित शर्मा, जो कि लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है, कई आतंकी साजिशों में शामिल रहा है। पुलिस के मुताबिक, हिमांशु सूद और उसके गिरोह के अन्य सदस्य कई हाई-प्रोफाइल अपराधों में शामिल थे, जिनमें हरिद्वार में एक होटल व्यवसायी पर हमला और मध्य प्रदेश तथा कपूरथला में अन्य लोगों को निशाना बनाना शामिल था।
हत्याकांड की साजिश का किया पर्दाफाश
इंसानी खुफिया जानकारी और तकनीकी निगरानी के आधार पर काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने इस हत्या मॉड्यूल को समय रहते ध्वस्त कर दिया। इसके कारण पंजाब के आम जनता की सुरक्षा को लेकर मंडरा रहे एक बड़े खतरे को टाल दिया गया। पुलिस ने यह भी बताया कि गिरोह ने कई अन्य स्थानों पर हत्याओं की साजिश रची थी, जिसे समय पर नाकाम किया गया।
बरामद हथियार
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी हिमांशु सूद से दो पिस्तौल बरामद की हैं:
1. एक .30 बोर की PX3 पिस्तौल (04 जिंदा कारतूस सहित)
2. एक .32 बोर की पिस्तौल (03 जिंदा कारतूस सहित)
एफआईआर और गिरोह के अन्य सदस्य की तलाश
इस मामले को लेकर थाना SSOC, अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब हिमांशु सूद के अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है और गिरोह के पूरे नेटवर्क को उजागर करने के लिए जांच जारी रखी जा रही है।
पंजाब पुलिस की प्रतिबद्धता
पंजाब पुलिस ने कहा कि वह संगठित अपराध के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और राज्य में कानून-व्यवस्था तथा जनसुरक्षा बनाए रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।