लॉर्ड्स। केएल राहुल (नाबाद 98) और ऋषभ पंत (74) की जुझारू पारियों की मदद से भारत ने तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ लंच तक चार विकेट पर 248 रन बना लिए। यह सत्र पूरी तरह से भारत के नाम होता, लेकिन पंत का विकेट लेकर इंग्लैंड ने वापसी की कोशिश की। पंत और राहुल बेहतरीन ढंग से खेल रहे थे। दोनों ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया था। राहुल तो शतक के भी बिल्कुल करीब थे। लेकिन इस सत्र के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर पहले दो रनों की गलतफहमी हुई और यह फिर रन चुराने के चक्कर में पंत को अपना विकेट गंवाना पड़ा। पंत के आउट होने के साथ ही लंच हो गया।
भारत ने कल के तीन विकेट पर 145 रनों से आगे खेलना शुरु किया। शुरूआती एक घंटे में केएल राहुल और ऋषभ पंत की जोड़ी ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए रन बटोरे। इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने अपने हाथ खोले। इस दौरान जहां राहुल चौके लगा कर स्कोर में इजाफा कर रहे थे वहीं ऋषभ पंत ने चौकों के साथ दो छक्के भी जड़े। इस दौरान लंच से ठीक पहले स्टोक्स ने कवर पाइंट से सीधा थ्रो कर पंत को रनआउट कर पवेलियन भेज दिया। पंत ने 112 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के लगाते हुए (74) रनों की पारी खेली। भारत ने लंच तक चार विकेट पर 248 रन बना लिये है। हालांकि भारत अभी भी इंग्लैंड के पहली पारी में बनाये गये 387 के स्कोर से 139 रन पीछे है।
इंग्लैंड को आज पहले सत्र के आखिर में एक विकेट रनआउट के रूप में मिला। इंग्लैंड ने पहली पारी में जो रूट के शतक, जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स के अर्धशतकों की मदद से 387 का स्कोर बनाया था। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पांच और मोहम्मद सिराज और नीतीश कुमार रेड्डी ने दो-दो विकेट लिए थे।