पोलैंड की इगा स्वातेक ने विंबलडन वूमंस सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में अमरीका की अमांडा अनिसिमोवा को सीधे सेटों में हरा दिया। दूसरी ओर मेन्स डबल्स में ब्रिटेन की वल्र्ड नंबर-5 जोड़ी ने भी सीधे सेटों में खिताब जीत लिया। स्वातेक ने सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनकिक, क्वार्टर फाइनल में रूस की लुडमिला सैमसनोवा और राउंड ऑफ 16 में डेनमार्क की क्लारा टौसन को हराया। उन्होंने शुरुआती तीन राउंड के मुकाबले में भी आसानी से जीते थे।
एक गेम भी नहीं जीत पाईं अनिसिमोवा
वल्र्ड नंबर-8 स्वातेक ने विंबलडन फाइनल में एकतरफा दबदबा दिखाया। स्वातेक के खिलाफ अमांडा एक प्वाइंट भी नहीं ले सकीं। स्वातेक ने 6-0, 6-0 के अंतर से फाइनल जीता। अनिमिसोवा ने सेमीफाइनल में वल्र्ड नंबर-1 बेलारूस की एरिना सबालेंका को हराया था। इसके बावजूद वह फाइनल में वल्र्ड नंबर-8 प्लेयर को कोई टक्कर नहीं दे सकीं।
मेंस डबल्स में ब्रिटिश जोड़ी विजेता
विंबलडन मेन्स डबल्स में ब्रिटेन के जूलियन कैश और लॉयड ग्लासपूल की वल्र्ड नंबर-5 जोड़ी चैंपियन बन गई। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के रिंकी हिजिकाता और नीदरलैंड के डेविड पेल की गैरवरीय जोड़ी को हराया। ब्रिटिश पेयर को 6-2, 7-6 (7-3) के अंतर से जीत मिली।