चंडीगढ़: हरियाणा की विधानसभा सचिवालय, चंडीगढ़ में 28 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होगी। यह बैठक सुबह 11 बजे मुख्य समिति कक्ष, चौथी मंजिल पर आयोजित की जाएगी।
बैठक में अपेक्षित एजेंडे
इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जाने की संभावना है जिनमें शिक्षा, विकास और सामाजिक लाभ से जुड़ी नीतियां शामिल हो सकती हैं। खास तौर पर कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर बड़े निर्णय लिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।