नादौन : संयुक्त कार्यालय परिसर नादौन के मुख्य गेट के बाहर सड़क किनारे बनाए गए फुटपाथ पर एक साइड के टायर चढ़ा कर गाड़ी पार्क करने वालों के विरुद्ध यातायात प्रभारी एस.आई. नरेश कुमार ने कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने फुटपाथ पर गलत तरीके से पार्क की गई 10 गाड़ियों के चालान करके उन पर जुर्माना लगाया।
वहीं उन्होंने इसके आसपास यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 8 वाहन चालकों के भी चालान काटे हैं। इस अवसर पर नरेश कुमार ने बताया कि फुटपाथ की व्यवस्था पैदल चलने वाले लोगों के लिए की गई है। यदि फुटपाथ पर कोई भी गलत तरीके से वाहन पार्क करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने हिदायत दी है कि सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पूर्ण पालन करें तथा किसी भी तरह से पैदल आवाजाही करने वालों के लिए बाधा न बनें।