नाहन/सोलन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के तीनों मंडल में सैनवाला-मुबारिकपुर, नाहन, जाट्टा वाला में रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने कहा कि भाई बहन के स्नेह, प्यार और पवित्र बंधन का त्यौहार रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आज मुझे बहनों ने रक्षा सूत्र बांधकर अपना आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर डॉ राजीव बिंदल कहा कि हम केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करना चाहते हैं कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत 2025-26 के लिए 12,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दे दी। इससे 10.33 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा।
इस ऐतिहासिक योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में 1.36 लाख उपभोक्ता हैं। रक्षाबंधन से ठीक पहले लिए गए इस फैसले से बड़े पैमाने पर देश और प्रदेश की महिलाओं को लाभ पहुंचेगा। इसके साथ ही केंद्रीय कैबिनेट ने तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) को 30,000 करोड़ रुपये की एलपीजी सब्सिडी को मंजूरी दे दी है। देश भर के गरीब परिवारों की वयस्क महिलाओं को मुफ़्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने के लिए मई 2016 में पीएमयूवाई योजना शुरू की गई थी। 1 जुलाई तक, भारत में लगभग 10.33 करोड़ पीएमयूवाई कनेक्शन हैं।
14.2 किलोग्राम सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी
बिंदल ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के लाभार्थियों को प्रति वर्ष 9 रिफिल (और 5 किलोग्राम सिलेंडर के लिए आनुपातिक रूप से आनुपातिक) के लिए 14.2 किलोग्राम सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी है। इस पर 12,000 करोड़ रुपये का व्यय होगा।" प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का उद्देश्य जनता के जीवन में बदलाव लाना है। अब तक 10.33 करोड़ उज्ज्वला कनेक्शन दिए जा चुके हैं। कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पीएम उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए 12,060 करोड़ रुपये की सहायता को मंजूरी दी है।