पंजाब में आम आदमी पार्टी ने संगठन को डिजिटल स्तर पर मज़बूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। पार्टी ने पूरे राज्य में सोशल मीडिया की अलग टीम बनाने का ऐलान किया है। इस अभियान के तहत हर विधानसभा और बूथ स्तर पर सोशल मीडिया प्रभारी और सोशल मीडिया सचिव की नियुक्ति की गई है। पार्टी का कहना है कि यह पहल न सिर्फ पार्टी के प्रचार को मज़बूती देगी, बल्कि आम लोगों तक सरकार की योजनाओं, नीतियों और उपलब्धियों को प्रभावी तरीके से पहुंचाने में मदद करेगी।
हर बूथ से जुड़ेगा डिजिटल नेटवर्क
AAP का यह डिजिटल नेटवर्क अब बूथ स्तर से सक्रिय होगा। सोशल मीडिया प्रभारी और सचिव सोशल प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए स्थानीय मुद्दों, सरकारी योजनाओं और पार्टी गतिविधियों की जानकारी साझा करेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, यह रणनीति लोकसभा चुनाव से पहले डिजिटल मोर्चे को मज़बूत करने की दिशा में अहम साबित होगी।
डिजिटल प्रचार को मिलेगा बूस्ट
पार्टी नेताओं का कहना है कि यह नया डिजिटल ढांचा युवाओं को जोड़ेगा और आम आदमी पार्टी की सोच को जमीनी स्तर तक ले जाने में मदद करेगा। यह टीम Facebook, Instagram, WhatsApp जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पार्टी की ब्रांडिंग और जनसंपर्क का काम करेगी।