अमृतसर से पुलिस एनकाउंटर की खबर सामने आई है। इस एनकाउंटर के दौरान जेल से आए बदमाश हरजिंदर सिंह उर्फ हैरी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने हरजिंदर सिंह और उसके साथी को नाके पर रुकने के लिए कहा था। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
इसके बाद पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गई जिसमें घायल हरजिंदर सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हरजिंदर सिंह टारगेट किलिंग को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है और उसके पास गैर-कानूनी हथियार भी मौजूद हैं।