अगर आप यूपी के निवासी है और आपके उपर भी बिजली का ज्यादा बिल बकाया है। जिसे आप एक साथ नहीं चुका सकते हैं तो आपके लिए योगी सरकार एक शानदार तोहफा दे रही है। दरअसल, इस योजना के जरिए आपको 50% से 100% विशेष छूट मिल सकती है।
आपको बता दें कि प्रदेश में लाखों ऐसे उपभोक्ता है जिनके उपर भारी बिजली का बिल बकाया है और उनकी आमदनी के अनुसार, वे एक बार में बिल नहीं जमा कर सकते हैं। उनको देखते हुए योगी सरकार ने एक OTS यानी कि वन टाइम सेटलमेंट योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत छोटे और मध्यम वर्ग के उपभोक्तओं को राहत मिलने वाली है। क्योंकि OTS के तहत उपभोक्ताओं को उनकी श्रेणी और भुगतान के तरीके के आधार पर 50% से 100% तक की विशेष छूट दी जा रही है।
इस योजना को 3 स्टेज में लागू किया गया है। इसके माध्यम से उपभोक्ताओं की टेंशन खत्म होने वाली है। इसके साथ ही बिजली कनेक्शन बहाली और ब्याज माफी जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी प्रदान करेगी। यह योजना तीन चरणों में चल रही है, पहला चरण 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा, ये जानकारी देवेंद्र पचौरिया द्वारा मीडिया को दी गई है. देवेंद्र पचौरिया विद्युत विभाग विंध्याचल मंडल मीरजापुर के अधीक्षण अभियंता हैं।
UPPCL की योजना के महत्वपूर्ण बिंदु
1. तीन चरणों में योजना
योजना को तीन चरणों में विभाजित किया गया है।
पहले चरण में अधिकतम छूट दी जाती है।
2. रजिस्ट्रेशन के समय भुगतान
रजिस्ट्रेशन के समय मुख्य बकाया राशि का 30% जमा करना अनिवार्यहै।
शेष राशि एकमुश्त या किस्तों मेंचुकाई जा सकती है।
3. छूट प्रतिशत
छूट का प्रतिशत उपभोक्ता श्रेणी, लोड (kW) और भुगतान मोड (एकमुश्त बनाम किस्त) पर निर्भर करता है।
4. आवेदन करने का तरीका
आवेदन UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट
[uppcl.org](https://www.uppcl.org) या [uppclonline.com](https://www.uppclonline.com) पर किया जा सकता है। या अपने नजदीकी बिल जमा करने वाले सेंटरसे संपर्क करें।
5. पूर्ण भुगतान के फायदे
पूर्ण भुगतान करने पर बिजली कनेक्शन बहालहोगा।
कोई कानूनी कार्रवाई नहींहोगी।
भविष्य के बिलों में कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं लगेगा।
6. स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ता
इस योजना में स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं के लिए कोई अतिरिक्त छूट नहीं है।