इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में शुक्रवार की नमाज के दौरान भयावह बम ब्लास्ट ने पूरे इलाके को दहला दिया। नॉर्थ जकार्ता के एसएमए इलाके में स्थित एक स्कूल परिसर की मस्जिद में हुए इस धमाके में 54 लोग घायल हुए हैं। अधिकतर घायल स्कूल के बच्चे बताए जा रहे हैं, जो नमाज के वक्त वहीं मौजूद थे।
स्थानीय प्रशासन ने पुष्टि की है कि यह आतंकी हमला था। हालांकि, हमले का मकसद और टारगेट अभी जांच के दायरे में है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि आतंकी बच्चों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे। विस्फोट के बाद परिसर में अफरा-तफरी मच गई और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने घटनास्थल से एक AK-47 राइफल और बुलेटप्रूफ जैकेट बरामद की हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि विस्फोट के बाद गोलीबारी की भी योजना थी। पूरी मस्जिद और स्कूल परिसर को सील कर दिया गया है। मौके से मिले वीडियो फुटेज में फर्श पर खून के धब्बे और अफरातफरी का माहौल देखा जा सकता है।
इंडोनेशिया में फिलहाल एक प्रमुख आतंकी संगठन ‘जमाअह अंशारुत दौलाह (JAD)’ सक्रिय है, जिसकी स्थापना 2015 में हुई थी। यह संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) से प्रेरित है और वर्तमान में इसके करीब 2000 लड़ाके देश में सक्रिय बताए जाते हैं।
दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया में इस तरह का आतंकी हमला बेहद चिंताजनक है। करीब 27.8 करोड़ की आबादी वाले इस देश में 23 करोड़ से ज्यादा मुसलमान रहते हैं, और ऐसे में एक मस्जिद में नमाज के दौरान हुआ यह हमला पूरे राष्ट्र को झकझोर देने वाला है।