Thursday, July 17, 2025
BREAKING
एक जुलाई से अब तक 1.4 लाख नए जनधन खाते खुले, वित्त मंत्रालय ने चलाया देशव्यापी अभियान हरियाणा में अदिति योजना का आगाज़, एमएसएमई को होगा लाभ अमरनाथ यात्रा शांतिपूर्वक जारी, अब तक 2.34 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन शुभांशु शुक्ला का अनुभव भारत के अंतरिक्ष मिशनों को नई उड़ान देगा : डॉ. मिला मित्रा छोटे शहरों के उद्यमियों पर केंद्र सरकार का खास ध्यान, 1.75 लाख स्टार्टअप्स को DPIIT से मान्यता संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से, कई अहम विधेयक होंगे पेश असम के डिब्रूगढ़ में मिला हाइड्रोकार्बन, मुख्यमंत्री सरमा ने बताया ‘गौरवपूर्ण क्षण’ कैबिनेट की प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी श्रीलंका के 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा, द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने पर जोर बालासोर छात्रा आत्मदाह मामले पर UGC ने गठित की चार सदस्यीय जांच समिति

हरियाणा

स्टॉक मार्केटिंग के नाम पर 1.61 करोड़ की ठगी में तीन और गिरफ्तार, अब तक कुल पांच आरोपी गिरफ्तार

12 जुलाई, 2025 10:04 PM

पंचकूला;  स्टॉक मार्केटिंग में भारी मुनाफा कमाने का लालच देकर 1 करोड़ 61 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के तीन और सदस्यों को पंचकूला पुलिस की साइबर क्राइम थाना टीम ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले दो आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। इस प्रकार अब तक कुल पांच लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एसआई युद्धवीर सिंह और जांच अधिकारी एसआई अभिषेक छिल्लर ने इस धोखाधड़ी का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस ने व्हाट्सएप चैट, बैंक खातों की जानकारी और डिजिटल साक्ष्यों की मदद से ठोस सबूत इकट्ठे किए।

फेसबुक लिंक से शुरू हुई ठगी
मामले की शिकायत अजय गिल, निवासी पंचकूला ने की थी। उन्होंने बताया कि वह एक एकेडमी चलाते हैं और 1 अप्रैल को फेसबुक पर एक लिंक मिला, जिसके माध्यम से वह एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़े गए। ग्रुप में उन्हें स्टॉक मार्केट में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया। इसी बहाने उनसे धीरे-धीरे कुल 1.61 करोड़ रुपये की ठगी की गई। पीड़ित और उनकी पत्नी के आधार कार्ड का भी दुरुपयोग किया गया।

गिरफ्तारियां और रिमांड
इस मामले में सबसे पहले जनवरी 2025 में कुशदीप (पुत्र पवन, निवासी लखीमपुर खीरी, यूपी) को गिरफ्तार किया गया, जिसके खाते में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई थी। पुलिस ने उससे ₹90,000 की नकदी और एक मोबाइल फोन बरामद किया। मई 2025 में उसके साथी रजत गुप्ता को भी गिरफ्तार किया गया।

अब 10 जुलाई 2025 को तीन और आरोपी — सुमित (पुत्र सुरेश), मंजीत (पुत्र ईश्वर), दोनों निवासी गांव सिसराना, जिला सोनीपत और प्रदीप (पुत्र स्व. कृष्ण, निवासी थानाकलां, सोनीपत) — को पकड़ा गया है। इनमें से सुमित और मंजीत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि प्रदीप को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

डीसीपी की अपील
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्टॉक मार्केटिंग या सोशल मीडिया पर मुनाफे के झांसे में न आएं। साइबर अपराधी बड़ी चालाकी से आम लोगों को फंसा रहे हैं। उन्होंने लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या निकटतम पुलिस स्टेशन में देने की अपील की है।

 

Have something to say? Post your comment

और हरियाणा खबरें

हरियाणा में अदिति योजना का आगाज़, एमएसएमई को होगा लाभ

हरियाणा में अदिति योजना का आगाज़, एमएसएमई को होगा लाभ

BREAKING: भाजपा पंजाब ने 3 नेताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी

BREAKING: भाजपा पंजाब ने 3 नेताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी

Breaking : हरियाणा के INLD प्रमुख अभय चौटाला को मिली जान से मारने की धमकी

Breaking : हरियाणा के INLD प्रमुख अभय चौटाला को मिली जान से मारने की धमकी

नवनियुक्त भाजपा पदाधिकारियों का अभिनंदन समारोह आयोजित

नवनियुक्त भाजपा पदाधिकारियों का अभिनंदन समारोह आयोजित

कुसुमलता गोयल पुन: बनी तेरापंथ महिला मंडल सिरसा की शाखा अध्यक्ष

कुसुमलता गोयल पुन: बनी तेरापंथ महिला मंडल सिरसा की शाखा अध्यक्ष

सरकार की लापरवाही ने घग्गर नदी को ‘मौत का दरिया’ बना दिया: कुमारी सैलजा

सरकार की लापरवाही ने घग्गर नदी को ‘मौत का दरिया’ बना दिया: कुमारी सैलजा

एनसीएफ -2023 राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप वर्तमान शिक्षा प्रणाली में गुणवत्तापूर्वक  बदलाव ला रही है: डा. कृष्ण कांत

एनसीएफ -2023 राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप वर्तमान शिक्षा प्रणाली में गुणवत्तापूर्वक बदलाव ला रही है: डा. कृष्ण कांत

समाजसेवी ललित जैन ने किया आंखों व दांतों की जांच के क्लीनिक का शुभारंभ

समाजसेवी ललित जैन ने किया आंखों व दांतों की जांच के क्लीनिक का शुभारंभ

श्रावण मास का धार्मिक महत्त्व के साथ-साथ प्रकृति के साथ भी गहरा संबंध- साहुवाला

श्रावण मास का धार्मिक महत्त्व के साथ-साथ प्रकृति के साथ भी गहरा संबंध- साहुवाला

पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी मिलकर करें प्रयास: चंद्रिका गनेरीवाला

पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी मिलकर करें प्रयास: चंद्रिका गनेरीवाला