Friday, May 16, 2025
BREAKING
सेहत और शिक्षा कार्यक्रम छात्रों के स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार करने में मदद करता है:रेखा वोहरा पेयजल की समस्या के समाधान के लिए जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने किया मोबाइल नम्बर 9729120587 जारी, इसके अलावा विभाग के टोल फ्री नंबर 18001805678 पर भी पेयजल सम्बंधी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है-कार्यकारी अभियंता अनिल चौहान गर्मी में पेयजल समस्याओं के समाधान को लेकर विभाग सतर्क छात्रा रिद्धिमा गर्ग ने नॉन मेडिकल में हासिल किए 96 प्रतिशत अंक बाबा सरसाईनाथ बुक बैंक ने गांव पनिहारी स्कूल में वितरित की स्टेशनरी द सिरसा स्कूल में हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम का हुआ आयोजन अखिल भारतीय सेवा संघ की दो महिला शाखाओं का हुआ गठन खाद्य सुरक्षा एवं मिलावट जागरूकता विषय पर सेमिनार आयोजित शाह सतनाम जी मार्ग पर डेरा सच्चा सौदा की साध संगत ने चलाया सफाई अभियान भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर ट्रंप के बयान से शेयर बाजार में जोरदार उछाल, निफ्टी 25,000 के पार

बाज़ार

सीड पार्क से बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा यूपी, ग्रामीण रोजगार व कृषि अर्थव्यवस्था को मिलेगा नया आयाम

15 मई, 2025 04:48 PM

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य को बीज उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश में पांच सीड पार्कों की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के नाम पर स्थापित किए जाने वाले सीड पार्क को प्रदेश के 5 क्लाइमेटिक जोन में चरणबद्ध तरीके से स्थापित किया जाएगा। 

प्रदेश में स्थापित होंगे पांच सीड पार्क 

प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के तहत पहले सीड पार्क की स्थापना लखनऊ जिले के अटारी स्थित राजकीय कृषि प्रक्षेत्र की 130.63 एकड़ भूमि पर की जाएगी, जिस पर 266.70 करोड़ रुपये का अनुमानित व्यय होगा। सीड पार्क के माध्यम से बीज उत्पादन, प्रोसेसिंग, भंडारण, स्पीड ब्रीडिंग व हाइब्रिड लैब जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, पश्चिमी, तराई, मध्य, बुंदेलखंड एवं पूर्वी जोन में कृषि जलवायु क्षेत्रों के अनुरूप सीड पार्क स्थापित किए जाएंगे।
 
ग्रामीण रोजगार व कृषि अर्थव्यवस्था को मिलेगा नया आयाम

गुरुवार को लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ बैठक में कुल 10 प्रस्तावों को अनुमोदन प्राप्त हुआ। प्रस्ताव के विषय में जानकारी देते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि सरकार इन सीड पार्कों में निवेश करने वाले बीज व्यवसायियों को विभिन्न रियायतें प्रदान करेगी, ताकि निजी निवेश को बढ़ावा मिल सके। बीज उद्योगों को 30 वर्ष की लीज पर भूमि दी जाएगी, जिसे आवश्यकता अनुसार 90 वर्षों तक बढ़ाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि एक सीड पार्क से लगभग 1200 लोगों को प्रत्यक्ष तथा 3000 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है। इसके साथ ही लगभग 40,000 बीज उत्पादक किसान इन पार्कों से सीधे तौर पर जुड़ेंगे। पूरे प्रदेश में पांच सीड पार्कों की स्थापना से 6000 प्रत्यक्ष एवं 15,000 अप्रत्यक्ष रोजगार अवसर सृजित होंगे।

किसानों की आय में होगी उल्लेखनीय वृद्धि

कृषि मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा कृषि राज्य है, जिसका कुल कृषि क्षेत्रफल 162 लाख हेक्टेयर है। यहां हर साल लगभग 139.43 लाख कुंतल बीज की आवश्यकता होती है, जबकि वर्तमान में इसकी पूर्ति में प्रदेश को दूसरे राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता है। सीड पार्कों की स्थापना से यह निर्भरता समाप्त होगी और स्थानीय स्तर पर किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज उचित दामों पर सुलभ होंगे। इसके साथ ही बीज प्रतिस्थापन दर (एसआरआर) में वृद्धि के साथ उत्पादकता बढ़ेगी और इससे प्रदेश के किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। साथ ही उत्तर प्रदेश गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनकर अन्य राज्यों को भी बीज आपूर्ति करने की स्थिति में आ जाएगा।

100 करोड़ की लागत से बनेंगे पंचायत उत्सव भवन

योगी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में मांगलिक आयोजनों की सुविधा बढ़ाने के लिए ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में एक विवाह घर बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है। मंत्रिपरिषद ने इसे पंचायत उत्सव भवन का नाम दिया है। प्रथम चरण में 71 ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में इन उत्सव भवनों का निर्माण कराया जाएगा, जिस पर 100 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान है। प्रत्येक उत्सव भवन पर 1.41 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी। इसमें उत्तर प्रदेश मातृ भूमि योजना के अंतर्गत दानदाता द्वारा 60 प्रतिशत और राज्य सरकार द्वारा 40 प्रतिशत धनराशि दी जाएगी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित 7 सदस्यीय कमेटी द्वारा पंचायत उत्सव भवन की भूमि चिह्नित की जाएगी। 

पायलटों के वेतन में हुई दस फीसदी की वृद्धि

योगी सरकार ने नागरिक उड्डयन निदेशालय में संविदा पर कार्यरत तकनीकी व गैर-तकनीकी कार्मिकों के हित में महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए इन संविदा कर्मियों के पारिश्रमिक का पुनर्निर्धारण करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय पायलट, विमानन अभियंता, क्वॉलिटी मैनेजर, अपर निदेशक (तकनीकी), प्रबंधक (परिचालन), चीफ ऑफ फ्लाइट सेफ्टी सहित अन्य पदों पर कार्यरत संविदा कर्मियों पर लागू होगा। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि जबसे सातवां वेतन आयोग लागू हुआ है, इन कर्मियों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में पायलट के स्लैब को 2.5-7 लाख से बढ़ाकर 5-10 लाख कर दिया गया है। को-पायलट का वर्तमान स्लैब 1.25 लाख से 6 लाख के स्थान पर 3 लाख से 7 लाख कर दिया गया है। वर्तमान में कार्यरत पायलटों के वेतन में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इस पर 5 करोड़ 27 लाख रुपये का अतिरिक्त व्यय आएगा। 

 
 

Have something to say? Post your comment

और बाज़ार खबरें

भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर ट्रंप के बयान से शेयर बाजार में जोरदार उछाल, निफ्टी 25,000 के पार

भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर ट्रंप के बयान से शेयर बाजार में जोरदार उछाल, निफ्टी 25,000 के पार

संचार राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी ने ‘भारत 6जी 2025’ के तीसरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को किया संबोधित

संचार राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी ने ‘भारत 6जी 2025’ के तीसरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को किया संबोधित

एनएचआरसी ने भारत ने 2-सप्ताह का ऑनलाइन अल्पकालिक इंटर्नशिप कार्यक्रम किया शुरू

एनएचआरसी ने भारत ने 2-सप्ताह का ऑनलाइन अल्पकालिक इंटर्नशिप कार्यक्रम किया शुरू

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सलाम, असम के उद्यमी ने भारतीय सेना के लिए तैयार की विशेष चाय

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सलाम, असम के उद्यमी ने भारतीय सेना के लिए तैयार की विशेष चाय

अब तुर्की की खैर नहीं... अपने पैर पर मार ली कुल्हाड़ी, 1200 करोड़ के सेब कारोबार पर लगा ब्रेक

अब तुर्की की खैर नहीं... अपने पैर पर मार ली कुल्हाड़ी, 1200 करोड़ के सेब कारोबार पर लगा ब्रेक

Gold Crash 2025: खरीददारों को नहीं होगा विश्वास! अचानक सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट

Gold Crash 2025: खरीददारों को नहीं होगा विश्वास! अचानक सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट

स्टार्टअप इकाइयों के लिए गारंटी की सीमा डबल

स्टार्टअप इकाइयों के लिए गारंटी की सीमा डबल

PNB का मुनाफा 51.7 प्रतिशत बढ़ा

PNB का मुनाफा 51.7 प्रतिशत बढ़ा

एक दिन में सोना 1606 रुपए महंगा

एक दिन में सोना 1606 रुपए महंगा

हर गांव में पहुंचेगा हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड, खर्च होंगे 34 हजार करोड़ रुपए

हर गांव में पहुंचेगा हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड, खर्च होंगे 34 हजार करोड़ रुपए