सिरसा।(सतीश बंसल).. प्रेरणा सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा रिद्धिमा गर्ग पुत्री कीर्ति गर्ग ने नॉन मेडिकल विषय में 96 प्रतिशत अंक लेकर अपने गुरूजनों व परिवारजनों का नाम रोशन किया। स्कूल चेयरमैन राकेश सहारण ने छात्रा का मुंह मीठा करवाकर उसे बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। रिद्धिमा ने अपनी सफलता बारे बताया कि उन्होंने सेल्फ स्टडी पर जोर देकर तैयारी की, जिसका परिणाम सब के सामने है। उन्होंने दूसरे विद्यार्थियों को भी सेल्फ स्टडी के लिए प्रोत्साहित किया। रिद्धिमा के पिता कीर्ति गर्ग हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के शहरी अध्यक्ष हैं, ने सभी दसवीं व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को अच्छे अंक प्राप्त करने पर अपनी ओर से हार्दिक बधाई देते हुए सभी गुरूजनों के साथ-साथ अभिभावकों को भी शानदार परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए ऐसा वातावरण दें, जिसमें वे आत्मविश्वास के साथ-साथ आत्मसंघर्ष करके माता-पिता के आसपास रहकर ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई करके अपना करियर स्वर्णिम बनाकर अभिभावकों का नाम रोशन करें।