सिरसा।(सतीश बंसल).. बाबा सरसाईनाथ बुक बैंक वेलफेयर ट्रस्ट सिरसा की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पनिहारी में जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी वितरण किया गया। सर्वप्रथम सभी ने नवनियुक्त प्रिंसीपल शालू भारद्वाज को बधाई दी। बुक बैंक द्वारा आज कक्षा 1 से 5 व कक्षा 9 से 12 के 660 विद्यार्थियों को स्टेशनरी बुक बैंक के अध्यक्ष गुरदीप सैनी, स्कूल प्रिंसिपल शालू भारद्वाज, महासचिव प्रेम कंदोई, सेवा निवृत्त्त प्राचार्य सतीश मित्तल, सिरसा पेंशनर समाज के कैशियर राजकुमार खुगर एवं समाजसेवी रंजीत टक्कर ने वितरण किया। पेंशनर समाज के कैशियर राजकुमार खुगर ने विद्यार्थियों को लगन से पढऩे के लिए प्रेरित किया, ताकि वे स्कूल व अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकें। बुक बैंक के अध्यक्ष गुरदीप सैनी ने बताया कि बुक बैंक का एक ही लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा स्टेशनरी और किताबों की कमी के कारण पढ़ाई ना छोड़े। सैनी ने बताया बुक बैंक सर्दियों में 1000 विद्यार्थियों को स्कूल शूज व जुराबें वितरित करेगा। बुक बैंक संस्था के महासचिव प्रेम कंदोई व ट्रस्टी रिटायर्ड प्रिंसिपल सतीश मित्तल ने संस्था के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी जरूरतमंद छात्र संस्था से पुस्तक प्राप्त कर सकता है, हमारी केवल एक ही शर्त रहती है कि छात्र पिछली कक्षा में 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हों। संस्था इसके साथ-साथ आंखों की नि:शुल्क जांच के लिए भी सेवाएं प्रदान करती हैं। विद्यालय के स्टाफ सदस्यों ने संस्था की कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया। विद्यालय की प्राचार्या शालू भारद्वाज ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया व बुक बैंक के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बुक बैंक सिरसा के छात्रों के लिए वरदान साबित हो रहा है। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रवक्ता कुलदीप सिंह व सुनील गोदारा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।